ऊर्जा मंत्री ने पाँवटा साहिब से शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का किया मुआयना, सुनी जनसमस्याएं

0
293

पांवटा साहिब, 28 मई- बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुखराम चौधरी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों व उपमंडल दंडाधिकारी पाँवटा साहिब विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारियों के साथ पाँवटा साहिब से शिलाई-गुम्मा के लिए निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का मुआयना किया। उन्होंने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की ताकि इस निर्माण कार्य से किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े और साथ ही यह मार्ग आमजन के लिए और अधिक सुविधाजनक बन सके।
उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जनता की माँग के अनुरूप बेहतर बना कर दिया जाएगा।