पांवटा साहिब, 19 सितंबर – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 20 व 21 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन, शिलान्यास और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 20 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंगाणी का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे संपर्क मार्ग राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैहरूवाला से शमशानघाट तक का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.00 बजे पटवार वृत नवादा का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 02.30 बजे पशु चिकित्सालय शिवपुर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री सॉंय 04.00 बजे पटवार वृत पातलियों का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 05.00 बजे कानूनगो वृत भाटांवाली का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 21 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे जंबुखाला में गुज्जर समाज के लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा दोपहर 02.00 बजे छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पीपलीवाला में भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.15 बजे पीपलीवाला में पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे।
-०-