पांवटा साहिब, 27 अगस्त – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी 28 अगस्त 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 28 अगस्त को प्रातः 09 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरुवाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात, वह प्रातः 11 बजे सामुदायिक केंद्र पुरुवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा “125 यूनिट मुफ्त बिजली” योजना के वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 03 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा में जिला स्तरीय अंडर-14 लेवल बॉयज टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
-०-