होली के दिन ऋषिकेश में नहीं होगी राफ्टिंग, शराबियों पर पुलिस की रहेगी ‘नजर’ – HOLI RISHIKESH RAFTING BAN
छोटी होली के दिन से ही पुलिस जगह-जगह चलाएगी चेकिंग अभियान, शराब की अवैध तस्करी पर रखेगी नजर
HOLI RISHIKESH RAFTING BAN
होली के दिन ऋषिकेश में नहीं होगी राफ्टिंग
ऋषिकेश: तीर्थनगर ऋषिकेश के निकट होली पर हजारों पर्यटकों के आने की संभावना है. इन पर्यटकों को पर्व पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने अभी से व्यवस्थाएं बनानी शुरू कर दी हैं. जगह-जगह होली के दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस बड़ा एक्शन लेगी. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करेगी. इसके अलावा होली के दिन गंगा में राफ्टिंग के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. इस दिन जो भी कंपनी गंगा में राफ्ट उतारेगी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी.
इस संबंध में जनपद टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए अभी से तैयारी पुलिस ने शुरू की है. मुनि की रेती थाना पुलिस को इस संबंध में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. 14 मार्च को होली खेली जाएगी. 13 मार्च को होलिका दहन का कार्यक्रम होगा. छोटी होली के दिन से ही पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाएगी.
इस दौरान पुलिस शराब की अवैध तस्करी पर नजर रखेगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को भी पुलिस सबक सिखाएगी. आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े इस पर भी पुलिस का फोकस रहेगा. क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को एक शांतिपूर्ण माहौल मिले इसके लिए हुडदंगियों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जगह-जगह गश्त की जाएगी.