*हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने व बड़े कालेजों में शुमार पीजी कालेज धर्मशाला को नैक की ओर से बी प्लस-प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है।*
*इससे पहले धर्मशाला कालेज के नाम ए-ग्रेड था, जिससे अब खिसकर बी प्लस-प्लस ग्रेड में पहुंच गया है।*
पीजी कालेज धर्मशाला में रिसर्च प्रोजेक्ट न होने, शिक्षकों व छात्रों की रेशों में कमी व एक्टिविटी कम होने पर ग्रेड के स्तर में कमी आई है। इससे पहले वर्ष 2015 में सात वर्ष पहले ए-ग्रेड मिला था। हालांकि इसमें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के नियमों में सख्ती को भी वजह बताया जा रहा है।
बावजूद इसके कालेज को अब बी-प्लस-प्लस ग्रेड से ही संतोष करना पड़ेगा, जो कि ए-ग्रेड के आसपास ही है। नैक की टीम ने पिछले सप्ताह ही पीजी कालेज धर्मशाला की एक-एक व्यवस्था का निरीक्षण किया और कालेज की ग्रेडिंग के लिए सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार जायजा लिया था। उधर, पीजी कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सात वर्ष हुए कालेज नैक एक्रिडेशन में बी-प्लस-प्लस ग्रेड मिला है। उन्होंने बताया कि यह ग्रेड ए के नजदीक ही है, कुछ कमियों को लेकर निर्देशित किया गया है, उन्हें दूर किए जाने के लिए कालेज की ओर से प्रयास किए जाएंगे।