फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम की दबिश से हडक़ंप,रेट लिस्ट लगाने की चेतावनी
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में बुधवार को उपमंडलाधिकारी कफोटा राजेश वर्मा तथा निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पांवटा साहिब के खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक राजेंद्र शर्मा व संयुक्त टीम ने कफोटा बाजार का औचक-निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यत: प्रतिबंधित पोलिथीन का प्रयोग तथा रेट लिस्ट चैक की गई। इस दौरान लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आठ दुकानों पर प्रतिबंधित पोलिथीन जब्त किया गया, जिसका मौके पर 22 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इसके अतिरिक्त तीन दुकानों पर रेट लिस्ट न होने पर उन्हें रेट लिस्ट लगाने के लिए चेतावनी दी गई।
उधर, इस संबंध में उपमंडलाधिकारी कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित पोलिथीन के इस्तेमाल पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में सभी सही सामान बेचें व अपनी-अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाएं। इस दौरान उन्होंने डेयरी और मिठाई की दुकान चला रहे सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार ताजा सामान ही ग्राहकों को बेचें। उन्होंने कहा कि लगभग 25 दुकानों पर दबिश दी गई और आठ दुकानों से प्रतिबंधित पोलिथीन जब्त कर मौके पर 22 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित पोलिथीन का प्रयोग न करने तथा दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी।