कल होगा शिव मंदिर हॉल, माजरा में जीवनदाता, रक्तदान शिविर का आप भी बने हिस्सा

0
52

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में “मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 जनवरी 2025 को शिव मंदिर हॉल, माजरा में आयोजित होगा। रक्तदान का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

रक्तदान महादान की थीम के साथ आयोजित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।

संस्था ने सभी समाजसेवियों और युवाओं से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” के संदेश को सार्थक बनाएं।

संपर्क करें:
रक्तदान से संबंधित जानकारी के लिए संस्था के संस्थापक अनुराग गुप्ता से 7834002006 संपर्क किया जा सकता है