कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में सीएचएल जागरूकता कार्यक्रम

0
12

चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर के द्वारा कार्मल कान्वेन्ट सीनियर सेकेन्डेरी स्कूल में 1098 के बारे में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कि आध्यापकों समेत लगभग 170 छात्रों ने भाग लिया जागरूकता शिविर में चाइल्ड हेल्प समन्वयक इशू ठाकुर, काउन्सलर नीलम, सुपरवाइज़र सुरेशपाल,अनुराधा एवं केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा भाग लिया गया |जागरूकता शिविर में चाइल्ड हेल्प समन्वयक इशू ठाकुर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के विषय में सुचना प्रदान कि तथा चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मचारों के कार्यों के विषय में सूचित किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम का कार्यभार सुपरवाइज़र सुरेशपाल द्वारा संभाला गया जहाँ पर उनके द्वारा छात्रों को बच्चों के अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया | जिसमे प्रमुख रूप
1) जीवन का अधिकार |
2) सुरक्षा का अधिकार |
3) विकास का अधिकार |
4) सहभागिता का अधिकार |

साथ ही उन्होंने बच्चों के कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया तथा बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में सवाल भी पूछे गए जिसका बच्चों द्वारा उचित जबाव दिए गए |

आगे का कार्यभार केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा संभाला गया जहां उन्होंने 1098 टोल फ्री नंबर कि पूरी जानकारी प्रदान की और बच्चों को JJ Act 2015 बारे में बताया जिसमे उनके द्वारा बच्चों के देखभाल से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी गई | इसके साथ उन्होंने भिक्षावृति, बाल मजदूरी ,गुमशुदा /लापता बच्चों ,एवं सरिरिक ओर मानसिक रूप से प्रताड़ित बच्चों के लिए 1098 किस प्रकार बच्चों के लिए 24 घंटे काम करती हैं | उनके द्वारा पोक्सो ऐक्ट 2012 के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई जहां बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में भी जागरूक किया गया | जागरूकता शिविर के अंत में बच्चों से दी गई जानकारी से सम्बन्धित सवाल पूछे गए जिसमे कार्मल कान्वेन्ट स्कूल के सभी बच्चों ने पूरे जोश से भाग लिया | अंत में सभी बच्चों एवं अध्यापकों के धन्यवाद के साथ इस जागरूकता शिविर का समापन किया गया