किसानों को भेजे 22 हजार करोड़, PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

0
13

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने डीबीटी के जरिए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपए भेजे। इस दौरान पीएम ने कहा कि बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वे स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते
प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में एक रैली में लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते। पीएम ने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी। आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। कोरोना में भी किसानों को खाद की कमी नही होने दी। प्रधानमंत्री ने कुंभ को लेकर भी राजद को घेरा। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है। जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले लालू यादव ने कहा था कि कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ।