68 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये सिलेक्शन
जिला सिरमौर के विकासखंड पोंटा साहिब के पंचायत व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की 9वींकी छात्रा अंशिका हैदराबाद के हबसीगुड़ा में योग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी यह प्रतियोगिता हैदराबाद में 9 से 11 जनवरी 2025 तक होनी है इसका राष्ट्रीय स्तरीय कैंप हमीरपुर जिला के घलून स्कूल मे 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक चल रहा है जिसमें सिरमौर से एकमात्र खिलाड़ी अंशिका है अंशिका के सिलेक्शन से पुरे जिले व कोटडी व्यास व पोटा दून क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस उपलब्धि पर अंशिका के पिता पवन कुमार,माता एस एम सी अध्यक्ष श्रीमति सोमी देवी ने ख़ुशी जाहीर की अंशिका योग हेतु डेली 2 घंटे प्रैक्टिस अपने शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन मे कर रही थी जिसका फल राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे सेलेक्ट होकर मिला उसके लिए शारीरिक शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं वही इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, सभी स्टॉफ सदस्य, एस एमसी प्रेसिडेंट श्रीमान सिंह जी ने कहा कि कोटडी व्यास स्कूल ने खेल के क्षेत्र में लगातार अच्छे रिजल्ट जिला सिरमौर में ही नहीं बल्कि हिमाचल में दिए हैं हमें गर्व है अपने स्कूल पर! वहीं पंचायत प्रधान जो की खेलो के क्षेत्र में हमेशा अहम भूमिका निभाने हेतु खिलाड़ियों को प्रेरित करने हेतु पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है की कोटडी व्यास के लिए खेलों के क्षेत्र में अनमोल पल इन खिलाड़ी छात्र-छात्राओं व उनके शारीरिक शिक्षक व अन्य सहयोगी स्टॉफ ने दिए हैं उसके लिए कोटडी व्यास पंचायत हमेशा आपके प्रोत्साहित, व प्रेरित करती रहेगी! आज मेरी पंचायत खेलों के क्षेत्र में एक अलग पहचान बन चुकी है अंशिका वैसे भी स्कूल की योग ब्रांड एंबेसडर है इसके लिए सभी खिलाड़ी उनके शिक्षक वह सभी पेरेंट्स बधाई के पात्र हैँ इस इस उपलब्धि पर एसएमसी सदस्य सुमन देवी, सर्वजीत कौर,बीना देवी राजकुमार,कश्मीर देवी विद्या देवी, मुलक़ राज, प्राइमरी स्कूल एच टी अदृश्य अहमद, लेक्चर चतर चौहान शशि बाला शिक्षक सुशील कुमार एलटी बीआर सिंहटा नरेश कुमार, शास्त्री ज्योति कुमारी सोमनाथ ने सभी स्टाफ सदस्य पेरेंट्स ने इस उपलब्धि हेतु खुशी व्यक्त की है