*स्कूल के 8 खिलाडीयों ने हिमाचल प्रदेश मे 9 मैडल प्राप्त कियें*
*खेलो के क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनता जा रहा शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय मध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास जो की पोटा साहिब विधानसभा के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास मे स्थित है अभी हाल में बिलासपुर मे 3 नवंबर को संपन्न हुई अंडर -14 बॉयज व गर्ल्स 38 वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे स्कूल के 5 बॉयज व 3 गर्ल्स खिलाड़ियों ने योग व जुडो प्रतियोगिता मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया!जिसमे बॉयज योग टीम ने योग टीम इवेंट मे पूरे प्रदेश में सेकंड रनर रह कर ट्रॉफी अपने नाम की!वही रीतमिक योग मे स्कूल के खिलाडी शिवम् ने प्रदेश मे दूसरा स्थान प्रप्त किया वही गर्ल्स वर्ग मे स्कूल की छात्राओं ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इवेंट मे सेकंड रंनर का ख़िताब अपने नाम करके ट्रॉफी जीती वही रीतमिक योग गर्ल्स इवेंट मे स्कूल की छात्रा दिव्यांशी ने प्रदेश मे सेकंड रनर का ख़िताब अपने नाम किया वही जुडो खेल मे स्कूल की खिलाडी प्रीतका ने 23 किलो भार मे प्रदेश मे ब्रोज़ मैडल प्राप्त किया इस प्रकार 8खिलाड़ियों ने स्टेट लेवल मे 9 मैडल,2चमचमाती ट्रॉफीया सिरमौर जिला हेतु प्राप्त की! स्कूल स्टॉफ व एस एम सी व बच्चो द्वारा स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर अंशिका, प्रीतिका, दिव्यांशी,हर्ष, शिवम् शिवानंद,रितिक चौधरी, शौर्य खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य रचना धवन व स्टॉफ लेक्चर श्री राजेश कुमार, चतर चौहान व ओमप्रकाश, मोहनलाल, राकेश कुमार व अमरीक सिंह व ज्योति कुमारी, बस्ती राम सिंगटा ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर बच्चों को इनके पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह व सदस्यों ने इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों व बच्चो व पेरेंट्स को बधाई दी! वही स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा जी ने भी इस उपलब्धि हेतु ख़ुशी जाहिर की व बधाई दी पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया स्टेट लेवल पर इतने मेडल प्राप्त करना हमारे पोटा क्षेत्र व स्कूल के लिए एक गर्व का विषय है इसके लिए इन खिलाड़ी छात्रों, छात्रों का व प्रिंसिपल व स्कूल स्टॉफ व शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र है आज कोटडी व्यास स्कूल का खेलो के क्षेत्र मे प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान है इसके लिये मार्गदर्शन देने हेतु स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा व स्टाफ व एस एम सी को बहुत -2 बधाई! शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की राज्यस्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर इस टीम से एक, दो खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधत्व कर सकते है जिला खेल प्रभारी श्री धर्म पाल व प्रधान श्री सुरेश कांत भडारी व महासचिव हिमाचल प्रदेश श्री वीर सिंह ठाकुर ने इन उपलब्धियों पर बच्चो व स्कूल स्टॉफ को बधाई दी!वही इन उपलब्धियां पर पोटा साहिब दून क्षेत्र में खुशी का माहौल है*