खुशियों का बैंक में खुशियों का खाता जरूर खुलवाएं जहां पर आप अपने घर में पड़े ग़ैर जरूरतन सामान जैसे कपड़े, खिलौने,बर्तन, बिस्तर,किताबें, जूते, चप्पल, इत्यादि जमा करवा सकते हैं और बदले में ब्याज सहित खुशियां ले सकते हैं
क्यूं कि जीवन मे अगर आपके सहयोग से किसी चेहरे पर मुस्कान आ सकें तो उससे ज्यादा आपके लिए कोई खुशी नहीं होगी इसीलिए दूसरों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा चलाए जा रहे खुशियों का बैंक में सहयोग जरूर करें।
यकीन करिए आप खुशियां बांट कर तों देखिए आपको खुशियां वापिस जरूर मिलेंगी
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा पिछले 1 वर्ष से खुशियों का बैंक खोला गया है जहां पर जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कपड़े, खिलौने, बर्तन ,बिस्तर इत्यादि समान आप लोगों की मदद से उपलब्ध करवाया जा रहा है
वहीं संस्था के द्वारा खुशियों के बैंक में प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जा रही है जहां पर स्लम एरिया व आसपास के बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने आते हैं संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा के द्वारा प्रतिदिन खुशियों का बैंक माजरा में बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है वही समय-समय पर संस्था के अन्य सदस्य अमित ,शबनम शर्मा, नीरज बंसल के द्वारा भी बच्चों को सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व सामान्य ज्ञान दिया जा रहा है।
संस्था के अन्य सदस्य नरेंद्र सैनी, गुरिंदर चौधरी, हरीश, रामलाल,राजेश, प्रदीप, विवेक गुप्ता,दीपा, प्रवीण, धर्मेन्द्र वर्मा,धीरज,संजय द्वारा पिछले 1 वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तथा जरुरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। व स्लम एरिया में जाकर जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी वितरित किए जा रहे हैं।