खेल मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने लोगों को नशें के प्रति जागरूक किया

0
13

पांवटा साहिब के खेल मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने लोगों को नशें के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान खेल मैदान में बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए पंपलेट वितरित कर जागरूक किया। तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश भर में नशा मुक्त भारत अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान करते हुए कहा कि आज के समय में नशा बहुत तेजी से बड़ रहा है जिसकी चपेट में युवा
पीढ़ी अधिक आ रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है इस लिए नशें जैसी बूरी आदतों से दूर रहें साथ ही कहा कि युवाओं को अधिक समय खेल मैदान में देना चाहिए, खेलकूद से जहां स्वस्थ शरीर रहता है वहीं शरीर का विकास भी होता है।
तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने क्रिकेट के रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली व पार्षद एवं शिवजी स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी सहित क्रिकेट खिलाड़ियों को पंपलेट वितरित किए गए।
इस मौके पर चतर तोमर, बंधन, जीवन जोशी, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।