गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी, को एजूकेशनल एवं सी० बी० एस० ई० दद्वारा मान्यता प्राप्त

0
237

विद्यालय ने बास्केट बॉल तथा फुटबाल मे अपना परचम लहराने के साथ-साथ ऐथलेटिक्स में भी चैंपियन ट्रोफी झपटी ।

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मानपुर देवड़ा में 26-8-22 से 28-8-22 तक 0/14 तथा 0/19 तारुवाला स्कूल में 28.8.22 से 31-8-22 तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प बॉयज प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने फुटबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए डी० ए० वी०, स्कालर्स होम स्कूल को हराते हुए फाइनल में तारुवाला स्कूल को 1-0 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केट बॉल में जामनीवाला स्कूल को पप-10 से हरा कर पहले स्थान पर कब्ज़ा किया। वालीबॉल तथा हैंडबॉल में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अपने नाम किया। हर्ष का विषय है कि 14 फुटबॉल टीम के
हैंडबॉल के दो खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए है

119 खेल प्रतियोगिता में बास्केट बॉल में स्कालर्स होम को 63-13 से हरा कर विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऐथलेटिक्स में भी विद्यालय के खिलाड़ी चमके। 100 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर, 1500 मीटर, 4×100 रिले रेस तथा जेवलियन थ्रो में धुंआधार पदक प्राप्त किया । कांस्य पदक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण 200 मीटर रेस तथा लांग जम्प में मिला |

अवसर पर विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के डायरेक्टर श्री बी० एस० सैनी तथा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती दविंदर साहनी ने खिलाड़ियों कोच समूह को बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here