पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक पर चल रहे गोसंरक्षण हेतु क्रमिक भूख हड़ताल में आज 8वें दिन आज सुबह 11 बजे गोसेवक अजय संसरवाल आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
गोसेवकों ने गोअधिकारों के लिए पिछले कल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे गोसेवक सचिन ओबराॅय को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया तथा दूसरे गोसेवक अजय संसरवाल को विजय तिलक व माल्यार्पण कर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया गया। गोहितार्थ यह संघर्ष जारी रहेगा।
मॉंग पत्र:-
1. जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए।
2. सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए ।
3. पाॅंवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए।
4. जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
5. पॉंवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताष नागिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। (इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक
अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं।)
6. गोसेवकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। पॉंवटा साहिब में पिछले वर्ष गोसेवकों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को खारिज किया जाए।