गौ रक्षक ने लगाया SDO पर बतमीजी करने व धमकाने आरोप, पुलिस में की शिकायत

0
120

जिला सिरमौर के पांवटा के गौ रक्षक ने पुलिस में बिजली विभाग paontasahib एसडीओ पर बतमीजी करने व धमकाने आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। बहराल में गौशाला का संचालन करने वाले गौ रक्षक सचिन ओबरॉय ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि जब वह दोपहर करीब 1:30 बजे पांवटा साहिब के बिजली दफतर में एक एप्लीकेशन देने गए थे। उस समय SDO अंकुर शर्मा भी वहां बैठे थे तथा अन्य 3 अधिकारी भी बैठे थे। उन्होंने मुझे बिना उनसे बात करे धमकाना व बतमीजी करनी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि मैं तेरी गोशाला का बिजली कनेक्शन हमेशा के लिए काट सकता हूं और तु कुछ नहीं कर सकता तथा तेरे ऊपर ऐसा चोरी का झूठा केस बना दूंगा की जुर्माना भरता रह जाएगा। और मुझे धमकाया कि तू बहुत समाजसेवी बनता है तेरी सारी समाजसेवा निकाल दूंगा व तेरे पर बिजली चोरी का केस बनाकर गौशाला का बिजली कनेक्शन काट दूंगा। साथ ही कहा कि इस दप्तर में तेरा कोई काम नहीं होने दूंगा। पहले भी वह 01 अप्रैल 2024 को भी 14 से 15 अनजान लोग लेकर अचानक गौशाला में घुस आए थे तथा मुझे व मेरी पत्नी को काफी धमकाया था। तथा उन्होंने अपने साथ आए सभी लोगों को कहा कि किसी भी तरह यहां बिजली चोरी का मामला बनाओं और इसका कनेक्शन काटो और गौशाला का सारा बिजली का समान व तारे इकट्ठा करके सब-डिवीजन ले जाएँगे।