मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तरार ब्रांड फायर प्रवक्ता और कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने आश्रय शर्मा को नसीहत दी है की वो मण्डी कांग्रेस की नेत्री चम्पा ठाकुर पर ओछी बयानबाजी ना करके अपने गिरेबान में झांक कर देख ले !
एन के पंडित ने कहा की बीजेपी नेता का इतना बड़ा कोई बीजेपी में कद नहीं है कि वो चम्पा ठाकुर के बारे में कुछ बोल सके चम्पा ठाकुर कांग्रेस पार्टी कि जमीन से जुडी हुई नेत्री है और वो दिन रात सुबह शाम जनता के बीच में रहकर लोगो की समस्यायों को सुनती है !
एन के पंडित ने बीजेपी नेता आश्रय शर्मा पर तीखी और राजनीतिक टिपणी करते हुए कहा की ये तो बिन पेंदे के लोटे है कभी बीजेपी में और कभी कांग्रेस ज्वाइन कर लेते है !
एन के पंडित ने आश्रय शर्मा और अनिल शर्मा पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि ये तो हिमाचल के पलटू राम है उन्होंने कहा कि ये तो चूहे कि तरह उछल कूद करते रहते है कभी बीजेपी और कभी कांग्रेस में चले जाते है !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित ने आश्रय शर्मा और अनिल शर्मा को याद दिलाते हुए कहा कि वो दिन क्या भूल गए जब जय राम सरकार में ना तो इनको मंच मिलता था और ना ही उनको कुर्सी नसीब होती थी और वो हर मंच से रोना रोते थे कि बीजेपी सरकार में हमारी कोई इज्जत नहीं मिल रही है !
एन के पंडित ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह कि बेटी चम्पा ठाकुर हर सुख – दुःख में जनता का साथ देती है !
एन के पंडित ने कहा कि आश्रय शर्मा और विधायक अनिल शर्मा मण्डी कि जनता को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते है !
मण्डी कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता और ब्रांड फायर नेता एन के पंडित ने मण्डी के विधायक अनिल शर्मा पर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा खुद दबी जुबान में ये मान चुके है कि सुखु सरकार ही मण्डी का विकास करवाने में सक्ष्म है जबकि अनिल शर्मा को ये पता था कि पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सदर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है ! एन के पंडित ने कहा कि आने वाले समय में चम्पा ठाकुर ही विधायक होगी और मण्डी कि जनता ये भली भांति जानती है कि चम्पा ठाकुर विधायक ही नहीं पर कैबिनेट मंत्री भी होगी ! एन के पंडित ने बीजेपी नेता आश्रय शर्मा द्वारा जो टिपणी कि थी कि चम्पा ठाकुर सिर्फ ट्रांसफर करवाने के लिए शिमला जाती है उसकी कड़े शब्दों में निंदा कि है और आश्रय शर्मा को नसीहत दी है कि वो अनाप सनाप बयानबाजी से बचने कि सलाह दी है !