चयन आयोग में आने वाली भर्तियों पर संकट, 79 पोस्ट कोड के 1659 पदों के लिए मांगे थे आवेदन

*आयोग ने हाल ही में 79 पोस्ट कोड के 1659 पदों के लिए मांगे थे आवेदन*

*प्रदेश सरकार ने हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भी सस्पेंड कर दिया है। जेओए आईटी भर्ती पेपर लीक मामले के बाद दो और परीक्षाओं के पेपर लिखित परीक्षा से पहले लीक होने की विजिलेंस जांच में खुलासा होने पर यह गाज गिरी है।*

ऐसे में प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए सोमवार दोपहर बाद आयोग की सभी शक्तियां छीन ली हैं। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आगामी आदेशों तक आयोग की सभी भर्तियां और भर्ती टेस्टों को निलंबित कर दिया गया है। आयोग के सस्पेंड होने से आगामी भर्तियों पर भी संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश के लाखों युवाओं ने हजारों पदों के लिए आयोग में आवेदन कर रखा है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 30 सितंबर, 2022 को नई नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 अक्तूबर, 2022 तक 79 पोस्ट कोड के 1659 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
आयोग ने आवेदन करने की तिथि को अभ्यर्थियों की मांग पर पांच नवंबर, 2022 तक बढ़ाया था, ताकि कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित न रह सके। ऐसे में आयोग के पास 1659 पदों के लिए दो लाख 68 हजार 833 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग को कंडक्टर के 360 पदों के लिए ही 54 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 28 पदों के लिए 37, 889 अभ्यार्थियों ने आवेदन प्राप्त किया है। जेबीटी के 467 पदों के लिए 20,053 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। असिस्टेंट मैनेजर के दो पदों के लिए 2309, असिस्टेंट मैनेजर (सीविल) के दो पदों के लिए 2705, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के एक पद के लिए 1211 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। (एचडीएम)
आयोग को मिले हजारों आवेदनों का क्या होगा
क्या इन पोस्ट कोड की भर्ती भविष्य में हो पाएगी या फिर प्रदेश सरकार नए सिरे से इसके लिए आवेदन मांगेगी। इसके अलावा युवाओं ने परीक्षा फार्म पर जो फीस अदा की है, क्या वह रिफंड हो पाएगी या नहीं। यह सभी सवाल युवाओं को अंदर ही अंदर उलझा रहे हैं। यही नहीं, जो लोग 45 वर्ष की दहलीज पर हैं, उनका कैरियर भी लटक गया है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

संकट में बिजली बोर्ड, देनदारियों का बढ़ा बोझ, 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा निभाना होगा मुश्किल

बांगरन पुल पर नहीं होगी वाहनो की आवाजाही-जिला दण्डाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *