हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के परिचालक ने बुजुर्ग महिला का पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। पर्स में 5 हजार रुपए और कुछ चांदी के गहने थे। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी नाहन डिपो की बस शनिवार सुबह 6 बजे नाहन से सहारनपुर के लिए चली।
माजरा से इस बस में बुजुर्ग महिला रचना देवी बैठी। रचना देवी सहारनपुर अपनी दवाई लेने के लिए जा रही थी। सहारनपुर पहुंचने पर एचआरटीसी कंडक्टर दीपांशु कश्यप अपने बस में महिला का पर्स पड़ा देखा।
इसके बाद बस कंडक्टर दीपांशु ने पर्स में मौजूद कागजों के आधार पर महिला से संपर्क करने का प्रयास किया। दीपांशु ने बुजुर्ग महिला से संपर्क साध कर उन्हें पांवटा साहिब बस अड्डे में इंतजार करने के लिए कहा।
पांवटा साहिब पहुंचने पर दीपांशु ने पर्स की पहचान पूछ कर महिला को पर्स लौटा दिया। बस मिलने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब है कि इससे पहले भी नाहन डिपो के कुछ परिचालकों ने इसी तरह ईमानदारी दिखा कर मिसाल पेश की है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?