चाइल्डलाइन सिरमौर के द्वारा स्कूलों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

0
3

आज दिनांक 28-04-2025 को चाईल्ड हेल्पलाइन सिरमौर से सुपरवाइजर सुरेशपाल और केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा *राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनियो दीदग* ब्लॉक राजगढ़ का दौरा किया गया जिसका उद्देश्य स्कूल में एक अवेयरनेस सेशन कर बच्चों को हेल्पलाइन की सेवा, बच्चों के लिए बने कानून इत्यादि के में जागरूक करना था । यह सेशन स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। इस सैशन की शुरुआत प्रिंसिपल द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन का स्कूल आने में स्वागत से किया गया । इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर सुरेश पाल द्वारा हेल्पलाइन की सेवा, बच्चों के अधिकार और कर्तव्य के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की । इसके साथ ही बच्चों को इसका सही ओर गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया। इसके पश्चात केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा बच्चों ओर उपस्थित अध्यापकों बच्चों से संबंधित कानूनों जैसे *RTE act 2009, JJ Act -2015, POCSO Act 2012, child marriage Act 2006 इत्यादि कानूनों* के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही बच्चों को जिले में *जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना और सुख शिक्षा एवं फोस्टर केयर* के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही बच्चों के देखभाल और संरक्षण/कानून से लड़कता बच्चा, के लिए जिले में बाल कल्याण समिति के कार्यों के बारे में बताया गया ।
इस जागरूकता में *ग्राम पंचायत प्रधान कल्पना चौहान जी, एस एम सी प्रधान सजीव ठाकुर, अनुशासन समिति के अध्यक्ष जगपाल सिंह, अन्य अध्यापकगण एवं स्कूल के बच्चों* (नौवीं से बारहवीं कक्षा) 142 बच्चों ने भाग लिया ।