जिसका उद्देश्य जिला में बच्चों के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने और सभी स्टेक-होल्डर के अपने-अपने कार्यक्षेत्र के आधार पर काम व जिम्मेवारी के आधार पर चर्चा करना था |
कार्यशाला का शुभारम्भ चाइल्डलाइन सिरमौर समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा सभी के स्वागत के साथ किया गया | इसके बाद P.A.P.N निदेशक महोदय कुलदीप वर्मा जी द्वारा संस्था के विषय में सभी से जानकारी साँझा कि गई तथा वर्तमान में जो प्रोजेक्ट संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं उस बारे में भी जानकारी साँझा की गई | इसके बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य नसीम मोहम्मद दिदान जी द्वारा बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन के कार्य और जिम्मेवारी पर अपने विचार व्यक्त किये गए | इसके बाद CMO कार्यालय से आए डा० विनोद जी द्वारा स्वास्थ्य स्कीम के बारे में बताया जो जिले में बच्चों कि मदद के लिए हमारे माध्यम से दी जा रही हैं जेसे RBSY, Sahara इत्यादि | इसके पश्चात् DIET संस्थान से आई शिवानी थापा जी द्वारा CWSN बच्चों के लिए समग्र शिक्षा के तहत जो स्कीम आती हैं उसके बारे में बताया गया और OSC से आये रजनी गुप्ता जी द्वारा अपने सेंटर की सुविधाओं तथा सेवाओं के बारे में सभी से साँझा कि गई जिसकी सेवायें जिला सिरमौर में 2021 से शुरू हुई हैं | इसके पश्चात् CDPO कार्यालय से आए सुपरवाइजर धीरज पुंडीर द्वारा बाल विवाह अधिनियम 2006 (PCMA) के बारे में विस्तार से जानकारी साँझा की गई तथा इसके कारण, नियम और सज़ा के बारे में भी जाकारी दी गई | उसके बाद DCPU से आए P.O सोहन सिंह पुंडीर द्वारा DCPU की संरचना और कार्य और स्कीम के बारे में सभी से अपनी जानकारी साँझा कि गई तथा एकजुटता से काम करने के बात की गई | बैठक के अंत में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष अभयकान्त जी द्वारा JJ Act. के बारे में तथा इसकी धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी साँझा कि गई साथ ही उन्होंने बच्चों की CNCP और CCL श्रेणियों के बारे में भी अपनी जानकारी प्रदान की | इसी के साथ चाइल्डलाइन सिरमौर समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा सभी लोगों का इस कार्यशाला में आने के लिए धन्यवाद किया गया | इस कार्यशाला में चाइल्ड लाइन की पूरी टीम सहित कुल 30 सदस्यों द्वारा भाग लिया गया |
धन्यवाद |
सुमित्रा शर्मा केंद्र समन्वयक सिरमौर
Leave a Reply