चाइल्ड लाइन सिरमौर के पास 1098 के माध्यम से मामला प्राप्त हुये

चाइल्ड लाइन सिरमौर के पास 1098 के माध्यम से मामला प्राप्त हुआ जिसमे कतिथतोर पर सूचना मिली कि चकरेड़ा स्लम मे बच्चे ऐसे ही घूमते रहते है वह स्कूल नहीं जाते है । चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चकरेड़ा स्लम का विज़िट किया गया जिसमे बच्चो के माता पिता से बात कि गई तथा उन्हे समझाया गया बच्चो के माता पिता बच्चो को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गये तथा दो बच्चो कैंट स्कूल मे दाखिला करवाया गया उसके बाद बच्चो के स्कूल मे भी बात चित कि गई अध्यापक द्वारा कहा गया कि बच्चे अब रोज स्कूल आ रहे है । बच्चो के माता पिता द्वारा चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया गया । टीम द्वारा दो ओर ऐसे बच्चे पाये गये जिनको स्कूल भेजना है । टीम द्वारा इसमे भी बच्चो के दस्तावेज बनाये जाएगे ।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

मां यमुना के तट पर आखिर कब रूकेगा दुर्घटनाओं का यह तांडव?.

देर शाम बतौर मुख्यातिथि बलदेव तोमर और विशेष अतिथि भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *