जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला मालोवाला मे बच्चों से सम्बन्धित कानूनों और अधिकारों के बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का प्रारंभ जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से काउंसलर प्रवीन अख्तर ने सभी के स्वागत के साथ किया उन्होंने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इसकी कार्यकारिणी के बारे मे बताया उसके बाद बच्चों व उपस्तिथ छात्रों को फॉस्टर केयर तथा स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, पोक्सो अधिनियम और बाल विवाह के बारे में बताया गया कि आयु कम होने पर इसमें विवाह को अमान्य माना जाता हैं और जो विवाह करवाते हैं उनके लिए भी इसमें सजा का प्रावधान किया गया हैं |
इसके बाद कुलदीप कुमार समाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) ने साथ ही बच्चों से सम्बन्धित कानून जेसे बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी । उन्होंने साइबर क्राइम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे भी जानकारी दी और बच्चों बताया गया कि आप नशे की तरफ न जाए इससे आपका जीवन नष्ट हो सकता हैं आपका विध्यार्थी जीवन हैं इसमें हमने माता पिता और गुरुजनों का कहना मानना हैं और सही रास्ते की तरफ इनसे मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ना हैं । जब आपको लगे की कोई बच्चा मुसीबत में हैं तो आप लोग मदद के लिए हेल्पलाइन के नम्बर पर कॉल कर सकते हैं | बच्चों को उदाहरण के साथ शोषण के विभिन्न प्रकारों के बारे में भी बताया गया |
इसके साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन से टीम सदस्य सदस्य राजेंद्र सिंह ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे मे बताया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन राष्ट्रिय फोन सेवा हैं उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती हैं या कोई बच्चा बेसब बेहरा और मुसीबत में फसां हो तो कोई भी चाहे बच्चा हो या व्यस्क मदद के लिए इस हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल कर सकते हैं । हेल्पलाइन के चार प्रोटोकाल करे बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही इसके सही और गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया | सभी को यह भी बताया गया इस नम्बर पर कॉल करने वाले का नाम और नम्बर किसी से साँझा नही जाता इसमें जानकारी गुप्त रखी जाती हैं |
इस शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से कुलदीप कुमार समाजिक कार्यकर्ता (Social Worker), जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से काउंसलर प्रवीन अख्तर, चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य राजेंद्र सिंह, और स्कूल के मुख्याध्यापिका सहित 07 अध्यापकों व 70 बच्चों ने भाग लिया | शिविर का समापन मुख्याध्यापिका महोदय ने जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन की टीम का स्कूल में आने पर और इस प्रकार की महवपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया गया |