शिमला पुलिस की कार्रवाई; शाह गैंग की मनी ट्रेल में शामिल, बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन मिले, कई और युवतियां राडार पर
शिमला पुलिस ने शाह गैंग के चिट्ट तस्करी के रैकेट में शामिल एक और युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती की पहचान भवनीत कौर चड्ड उर्फ सिमरन निवासी शांती निवास नजदीक पावर हाउस टूटू शिमला के रूप में हुई है।
आरोपी युवती के बैंक खाते से शाह गैंग के साथ कई ट्रांजेक्शन मिली हैं। आरोपी युवती की गिरफ्तारी के बाद चिट्टा नेटवर्क में शामिल कई युवतियां शिमला पुलिस की राडार पर हैं। शिमला पुलिस चिट्टा तस्करी में शामिल इन युवतियों को गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार की एडवोकेट युवती को गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी युवती को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। शिमला पुलिस ने शाह गैंग की मनी ट्रेल के आधार पर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया था। शिमला पुलिस की जांच में चिट्टा तस्करी में शमिल युवतियों के मोबाइल से गर्लफे्रंड से लेकर ब्वायफे्रंड की चैट में चिट्टा तस्करी के कई अहम खुलासे हुए हैं। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के चिट्टा रैकेट की ट्रेल में एक युवती को गिरफ्तार किया है।
शिमला पुलिस आरोपी युवती के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। चिट्टा तस्करी में शामिल कई युवतियां शिमला पुलिस की राडार पर हैं। शिमला पुलिस ने बीते दिनों उत्तरी भारत में नशे का रैकेट चलाने शाह गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह को कलकता से गिरफ्तार किया था। शाह गैंग का मुख्य सरगना संदीप शाह के मोबाइल से कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। संदीप शाह के मोबाईल से शिमला पुलिस चिट्टा तस्करी के कई वीडियो हाथ लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तहसील कल्याण अधिकारी के बाद अब एडवोकेट युवती को गिरफ्तार किया है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने शाह गैंग की मनी ट्रेल में शामिल एक और युवती को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में आरोपी युवती के बैंक खाते से शाह गैंग से कई ट्रांजेक्शन मिले हैं।
चिट्टा का इंजेक्शन लगाते दो व्यक्ति दिखे, वीडियो वायरल
कुल्लू। भुंतर में सरेआम नशे का इंजेक्शन लगाते दो लोगों का वीडियो सामने आया है। एक राहगीर ने जब इन युवकों को नशे का इंजेक्शन लगाते देखा, तो उसने इनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख दोनों युवक गड्ढे में आगे-आगे घुसने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मचा है। पुलिस से लोगों ने कड़ी करवाई करने की मांग की है।