जिला बिलासपुर की औहर पंचायत के प्रधान ने चिट्टा (नशे) के खिलाफ एक बड़ी और साहसिक पहल की है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। प्रधान प्रेमलता ठाकुर ने पंचायत को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया है।
• महिला प्रधान ने बिलासपुर की औहर पंचायत को नशामुक्त बनाने के लिए लिया संकल्प
• आरोपित की गिरफ्तारी होने पर प्रधान प्रेमलता अपने स्तर पर देंगी रकम
• सुविधाएं बंद करने और योजनाओं का लाभ न देने का पहले ही ले चुकी हैं निर्णय