छात्रवृत्ति घोटाले में हिमालयन ग्रुप की 18.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क

0
24

ईडी की चंडीगढ़ और शिमला की संयुक्त टीम ने सिरमौर और पंचकूला में की कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश के बहुत चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने हिमालय ग्रुप की लगभग 18.27 करोड रुपए मूल्य की पांच अचल संपत्तियों को अंतिम रूप से कुर्क कर दिया है इन सब संपत्तियों में मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट के नाम पर सिरमौर में रजिस्टर्ड 125 बीघा जमीन पंचकूला में दो फ्लैट भी शामिल है
ईडी की चंडीगढ़ शिमला कि संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पोंटा साहिब और पंचकूला में यह कार्यवाही कि इस मामले में करीब 15 दिन पहले हिमालय ग्रुप के एम डी के भाई को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया था जो शिमला की जेल में बंद है चंडीगढ़ जोनल कार्यालय एवं शिमला ईडी की संयुक्त टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत हिमालय ग्रुप के खिलाफ यह कार्रवाई की है हिमाचल में साल 2013 से 2017 के बीच एससी-एसटी और ओबीसी श्रेणियां के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी छात्रवृत्ति में 181 करोड रुपए का घोटाला सामने आया था सीबीआई ने हिमाचल के 29 शिक्षण संस्थान संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी के दो और बाद में ईडी ने भी धन शोधन का मामला दर्ज किया था

ईडी की टीम ने अब छात्रवृत्ति घोटाले में धन शोधन के तहत हिमालय ग्रुप की संपत्तियों में मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट के नाम पर नाहन जिला सिरमौर में रजिस्टर्ड करीब 125 बीघा जमीन को कुर्क किया गया है इसके अलावा पंचकूला में स्थित मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट में ट्रस्टी प्रीति बंसल और रिचा बंसल के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट को भी कुर्क किया गया है इसके साथ ही कालाआम स्थित हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट को भी कुर्क किया गया है जो मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है