जय श्री श्याम 29 मार्च को पांवटा साहिब में श्री श्याम संकीर्तन किया जा रहा है जिसमें विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल आ रहे हैं
इस संकीर्तन के लिए माजरा से निशान यात्रा निकाली जा रही है जिसमें आप सभी भक्त,श्याम प्रेमी शामिल हो सकते हैं सभी को निशान माजरा शिव मंदिर से मिलेंगे आप यह निशान 28 तारीख को शिव मंदिर से अपने घर ले जाकर इसकी सजावट अपने हिसाब से भी कर सकते हैं जो भी भक्त इस यात्रा में शामिल होना चाहता है वह संपर्क करें
माजरा शिव मंदिर से निशान यात्रा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी तथा मेलियो ,क्यारदा शिव मंदिर ,पिपलीवाला ,पुरूवाला होते हुए सूरजपुर में तिरुपति फैक्ट्री के पास पड़ाव होगा बाता पुल,भूपुर ,बद्रीपुर,शमशेरपुर से इस यात्रा में आप सभी अपने निकटतम गंतव्य से शामिल हो सकते हैं इस यात्रा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं
नोट – इस यात्रा में आप अपने वाहन के माध्यम से भी जुड़ सकते है