जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर

0
181

जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके बाल अधिकारो से जागरुक करना था l कार्यक्रम के शुरुआत में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री धीरज भारद्वाज जी ने ज़िला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया व मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की I सबसे पहले ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से परामर्श दाता श्रीमति प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, नशाखोरी,जिला बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला l ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी ने विभाग द्वारा संचालित फोस्टर केयर योजना, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व बाल श्रम एक्ट 2016, गुड टच और बेड टच को विस्तार पूर्वक बच्चो से सांझा किया और बच्चों से बाल विवाह ओर बाल श्रम न करने का वादा लिया l स्वास्थ्य विभाग से मेल हेल्थ वर्कर श्री दीपक शर्मा जी ने बच्चों को PCAPN D एक्ट 1994 ओर गुड हैल्थ टिप्स से बच्चों को जागरुक किया l राजकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति संतोष चौहान ने the Right of to free and compulsory Education Act 2009 पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को स्कूल न छोड़ने का आग्रह किया l चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री सुरेश पाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली तथा POCSO Act -2012 से बच्चों को जागरुक किया l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री जगत सिंह पवार जी ने जिला बाल संरक्षण ईकाई का इस शिविर का आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया व सभी बच्चों को शिविर में बताए जाने वाले अधिनियमो पर अमल करने को कहा और प्रत्येक जन तक यह योजनाएं व अधिनियम को पहुंचाने को भी कहा जिस से जागरूकता फैलाने में जिला बाल संरक्षण ईकाई को सहयोग मिल सके l राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार के सभी अध्यापक व बच्चों सहित शिविर में 250 प्रतिभागियो ने भाग लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here