जिला में 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील अधिसूचित

0
273

नाहन 02 अगस्त – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एंव उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव-2022 के दृष्टिगत विकास खण्ड पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के अन्र्तगत आने वाले 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील की अधिसुचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के वार्ड न0-1 चाखल डुंगी सेर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-1 तथा वार्ड न0-2 रोडू भूईल राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-2 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है जबकि वार्ड न0-3 चबीयूल खडमाजी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-1, वार्ड न0-4 थैना बसोत्री राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थेना बसोत्री कमरा न0-2, वार्ड न0-5 धार बघेडा राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-3 को भी संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।
पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के वार्ड न0-1 सिरमौरी ताल 1 के मतदान केंद्र राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सिरमौरी ताल कमरा न0-1, वार्ड न0-2 राजबन 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-1, वार्ड न0-3 राजबन 2 राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला राजबन कमरा न0-2, वार्ड न0-4 राजबन 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-3, वार्ड न0-5 राजबन 4 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-4, वार्ड न0-6 राजबन 5 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-5, वार्ड न0-7 मुगलावाला करतारपुर 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-8 मुगलावाला करतारपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-2 और वार्ड न0-9 मुगलावाला करतारपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-3 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।
इसी प्रकार, पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न0-1 बद्रीपुर 1 आंगनवाडी केन्द्र बद्रीपुर गुज्जर कॉलोनी, वार्ड न0-2 बद्र्रीपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-3 बद्रीपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-2, वार्ड न0-4 बद्र्रीपुर 4 हाॅंल पंचायत भवन बद्रीपुर, वार्ड न0-5 धर्मकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-7, वार्ड न0-6 शुभखेडा राजकीय महाविद्यालय पांवटा कमरा न0-101, वार्ड न0-7 तारूवाला 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-8, वार्ड न0-8 तारूवाला 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-4 तथा वार्ड न0-9 तारूवाला 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-5 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here