जिला सिरमौर के कोटडी ब्यास की रुचि ने उत्तीर्ण किया यूजीसी नेट परीक्षा

0
97

जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल के कोटडी व्यास गांव की रुचि सिंह ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है

रुचि असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर गई है उनका विषय हिंदी है उनकी सफलता पर उनके गांव में खुशी का आलम है और जान पहचान के लोग रुचि और उनके अभिभावकों को बधाई दे रहे हैं उन्होंने दिसंबर 2022 में यूजीसी नेट जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई किया था रुचि ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए हिंदी विषय चुना था जो काफी कठिन माना जाता है लेकिन रुचि की प्रतिभा के आगे कठिन विषय को भी झुकना पड़ा क्योंकि रुचि का हिंदी विषय में शुरू से ही लगाव था रुचि के पिता नरेश चौधरी बिजली विभाग से रिटायर्ड एसडीओ है तथा कोटडी ब्यास गांव से संबंध रखते हैं

रुचि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति ,माता-पिता व गुरुजनों को दिया है रुचि का कहना है सभी माता-पिता अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का सपना दिखाएं और उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here