तिरुपति ग्रुप के कर्मचारियों ने किया रक्तदान
इतने यूनिट किया गया रक्तदान
शिविर में कंपनी के निदेशक अरुण गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रक्तदान शिविर में कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।
दवा निर्माता कंपनी तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ने कहा कि रक्तदान करना एक नेक काम है। तिरुपति ग्रुप सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है। कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और इसे ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तिरुपति ग्रुप ने कोरोना काल में भी पांवटा साहिब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिटाइजर टर्नल को स्थापित कर सामाजिक हित में काम किया। साथ ही पीड़ित और जरूरतमंद लोगों का भी सहयोग किया गया।
तिरुपति ग्रुप के लोकेश दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब स्थित तिरुपति मेडिकेयर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Leave a Reply