जींद पुलिस ने पाँवटा साहिब के रहने वाले नशा तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा।

0
117

सीआईए सफीदों ने 2.563 किलो ग्राम अफीम के साथ तीन नशा तस्कर किए काबू।

जिला पुलिस जींद नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस कप्तान सुमित कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों ने थाना पीलूखेड़ी के अंतर्गत 152 डी हाईवे से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को काबू करके तलाशी के दौरान उसमें से 2 किलो 563 ग्राम अफीम बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान समरेज खान देवी नगर पोटा साहिब जिला सिरमौर, शामिल वासी मतरालियो पोटा साहिब जिला सिरमौर पंजाब व मेहताब वासी जसोवाला तहसील विकास नगर जिला देहरादून के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों इंचार्ज एएसआई कमल सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ सफीदों की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए टोल प्लाजा 152 डी पिल्लूखेड़ा पर मौजूद थी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी नंबर एचपी17जी 6125 ट्रक नारनौल से अंबाला की तरफ जाएगा जिसमे काफी मात्रा में नशीला पदार्थ अफीम या चुरा पोस्त पोस्त बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर तत्परता से एक टीम का गठन करके हाईवे 152 डी पर नाकाबंदी शुरू की गई। करीब 15-20 मिनट बाद उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसको इशारा करके रुकवाया गया जिसमें तीन आदमी बैठे दिखाई दिए तीनों से पूछताछ करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजदीप भाटिया को मौके पर बुलाया गया जिनकी हाजिरी में ट्रक की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ट्रक की पीछे बॉडी में बंधे रसों को खोलकर तिरपाल हटाकर चैक किया तो गाड़ी में नीले रंग के शील्ड ड्राम भरे हुए थे बॉडी के अगले हिस्से में एक ड्रम के ऊपर एक थैला रखा मिला जिसको खोल कर देखा तो अंदर तीन पारदर्शी थैलियां मिली सभी के मुंह लाल रंग के परांदे से बंधे हुए थे। तीनों थैलियों को खोलकर चैक किया तो तीनों थैलियों में अफीम बरामद हुई अफीम का वजन किया गया एक थैली का वजन 1 किलो 40 ग्राम दूसरी थैली का वजन 1 किलो 20 ग्राम तीसरी थैली का वजन 503 ग्राम मिला।

आरोपियों से बिना परमिट बिना लाइसेंस के नशीला पदार्थ बरामद होने पर उनके खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसआई विनोद कुमार ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व कड़ी दर कड़ी जोड़कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों के संलिप्त होने बारे पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।