जुडो व योग मे कोटडी व्यास स्कूल के छात्र छात्राएं करेंगे धर्मशाला मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व

0
236

शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी- व्यास के छात्र-छात्राएं 37 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे! धर्मशाला में आयोजित u-14 बॉयज व गर्ल्स राज्य स्तरीय योग व जूडो प्रतियोगिता 26/11/22 से 29/11/22 धर्मशाला में होना निश्चित हुई है जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास स्कूल के 4 छात्र, छात्राएं जूडो खेल मे व योगा में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे! खिलाडी छात्र हर्ष ने जुडो 45 किलोग्राम भाग वर्ग में जिला स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था जिसके बलबूते पर 45kg वर्ग में जिला सिरमौर की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेगा वही लड़कियों मे योग खेल में अंशिका, रितिका,प्रीतिका टीम योग इवेंट मे जिला सिरमोर का प्रतिनिधीतव धर्मशाला में करेंगी खिलाड़ी छात्राओं ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने स्कूल का नाम रोशन किया जिसके बलबूते पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए! स्कूल प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी ने बताया हर्ष नवमी कक्षा का छात्र है इससे पहले भी वह जिला स्तर पर बॉक्सिंग,जूडो, रेसलिंग में तीन मेडल अपने नाम कर चुका है वही इस वर्ष हैंडबॉल खेल में जोकि उना के सलोह में अभी पिछले महीने संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खेल चुका है अंशिका कक्षा सातवीं की छात्रा इससे पहले संपन्न हुआ 21 जून को योगा दिवस के उपलक्ष में जिला स्तर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मंडी में भाग ले चुकी है इन दोनों छात्र छात्राओं की उपलब्धि के लिए उनके पेरेंट्स और बच्चों को बहुत-बहुत बधाई वही प्रीतिका व रितिका सातवीं और आठवीं की छात्राएं ने भी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बलबूते पर वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुई है कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया इन बच्चों का राज्य स्तरीय कोचिंग कैंप राजकीय प्राथमिक मॉडल स्कूल नहान मे 21/11/22 से 24/11/22 तक चल रहा है जहाँ खिलाड़ी छात्र-छात्राएं खेल की बारीकियां खेल संबंधित कोचों से सीख रहे हैं उसके पश्चात यह खिलाडी 26 नवंबर से 29 नवंबर तक धर्मशाला में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे!प्रधानाचार्य अजय शर्मा महोदय ने बताया खेल के क्षेत्र में इस वर्ष शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी व्यास की छात्र छात्राओं ने अपना वर्चस्व ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर,जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक लगातार बनाया हुआ है पहली बार विद्यालय के 22 छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय जुडो, योग,हैंडबाल व बॉक्सिंग आदि प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिसके लिए इनके शारीरिक शिक्षक की मेहनत व लगन रंग ला रही है इसके लिए शारीरिक शिक्षक को व खिलाडी बच्चों को व इनके पेरेंट्स को बहुत-बहुत बधाई! खेलों के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी ने भी इन बच्चों को बहुत बहुत बधाई दी है उन्होंने बताया कि हमारा क्षेत्र व स्कूल खेल व अन्य गतिविधियां हेतु बहुत पीछे था परंतु आज के समय में शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने हमारे स्कूल का नाम राज्य स्तर पर चमका रखा है इसके लिए प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा व समस्त स्टाफ को विशेषकर शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को बहुत-बहुत बधाई! एसएमसी अध्यक्ष श्री मान सिंह जी ने भी इन खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बहुत-बहुत बधाई व आशीर्वाद दिया और खिलाड़ी छात्र छात्राओं को राज्य स्तर से भी सेलेक्ट होकर नेशनल लेवल पर खेलने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया!क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षाविद शारीरिक शिक्षक रिटायर्ड फूल सिंह,जयप्रकाश,जोगिंदर जी व बी पी ओ रिटायर श्री प्रेमचंद जी ओर श्री लेख राम जी रिटायर्ड सूबेदार लेखराज जी ने भी इन बच्चों को व शारीरिक शिक्षक को बहुत बहुत बधाई दी है इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ एसएमसी मेंबरऑनप्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी,लेक्चरर्स श्री चतर सिंह श्री राजेश कुमार , उप प्रधानाचार्य नीलम कुमारी व स्नातक अध्यापक अमरिक,ओमप्रकाश, मोहनलाल, राकेश जी व संस्कृत अध्यापिका श्रीमती ज्योति, लैंग्वेज टीचर सिंगटा जी वो ड्राइंग मास्टर श्री रवि कुमार जी व एसएमसी प्रधानश्री मान सिंह व धर्मपाल जी विद्या देवी हेमराज, पवन कुमार, रुपिंदर कुमार, मुलखराज, उप प्रधान श्री अनिल कुमार बी डी सी मेंबर शशि बाला ने भी इन बच्चों को बहुत बहुत बधाई,व आशीर्वाद दिया व राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर सिलेक्ट होने के लिए शुभ आशीर्वाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here