जेसी जुनेजा अस्पताल में मनाया गया लोहड़ी पर्व

0
185

जे.सी. जुनेजा अस्पताल सूरजपुर नहान रोड पांवटा साहिब में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अस्पताल में लोहड़ी पर्व मनाया गया इस अवसर पर अस्पताल प्रमुख बीड़ी त्यागी, डॉक्टर संजीव सेहगल द्वारा सभी को लोहड़ी पर्व की बधाइयां दी गई इस मौके पर सभी स्टॉफ मरीजों को मरीजों के साथ आए तामीरदारो को रेवड़ी और मूंगफली बांटी गई इस मौके पर दीपिका शर्मा , ऑर्जिना रोसारिओ, डॉ. नीलेश जगणे, डॉक्टर शैलेंद्र रावल, डॉक्टर अमित मंगला, डॉ एस एन सचान, डॉक्टर रोमानी बंसल, डॉ. शालिनी मंगला, डॉ. अवकाश व अस्पताल के अन्य सभी स्टाफ उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here