टायर पंक्चर लगाने वाला बना लखपति, करसोग के प्रेम ने ड्रीम.11 पर टीम लगाकर जीते 15 लाख

0
162

*भाग्य का सूर्य जब उदय होता है, तब कोई भी व्यक्ति रातोंरात मालामाल होने वाली स्थिति का अनुभव करता है।*

*ठीक ऐसा ही शुक्रवार रात करसोग से लगभग तीन किलोमीटर दूर सनारली के पास हकीकत में हुआ है,*

जिसमें टायर पंक्चर की दुकान करने वाले को ड्रीम-11 ने रातोंरात लखपति बना दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम कपूर ने ड्रीम.11 की टीम लगाने के बाद 15 लाख रुपए का इनाम जीता है, जो इस मेहनतकश परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। जानकारी के अनुसार प्रेम कपूर, जो कि पेशे से सनारली समीप टायर पंक्चर की दुकान करते हैं, ने शुक्रवार शाम को ड्रीम-11 की टीम सिलेक्ट करते हुए भाग्य आजमाया और कामयाबी हासिल करते हुए 15 लाख रुपए का इनाम जीत लिया। क्षेत्र के इस युवा से जब बात की गई, तो उन्होंने इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि शुक्रवार शाम उनके पास एक ट्रक चालक अपना काम करवाने आया और काम करवाते-करवाते उसने बीच में कहा कि थोड़ी देर रुको वह ड्रीम.11 के लिए अपनी टीम लगा रहा है। उसी चालक को देखकर प्रेम कपूर ने भी अपनी टीम ड्रीम.11 के लिए मोबाइल पर सेट की और अपने काम में व्यस्त हो गया।
बता दें कि प्रेम कपूर मेहनतकश और अपनी धुन में काम करने वाला व्यक्ति है, जिसे ड्रीम-11 पर 15 लाख रुपए जीतने की जानकारी भी किसी अन्य व्यक्ति ने आकर दी। प्रेम कपूर ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने से वह देखादेखी में ही ड्रीम.11 पर टीम बनाकर खेल रहा था, जबकि उसे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही क्रिकेट की एबीसी जानता है, बावजूद इसके दूसरे लोगों द्वारा पुरस्कार जीतने वाली बातों को सुनकर वह खेल रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here