पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में एक व्यक्ति पर डंडों से हमला करने और पिस्तौल दिखाकर डराने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायतकर्ता जसवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी यमुना विहार कालोनी पांवटा साहिब ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा है कि जब वह धर्मकोट में अपने खेत में खेती करवाने के लिए बैठा था तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और इसके कमरे के नजदीक दो युवकों ने इस पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बाइक में सवार एक युवक ने इस पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद
इसने नजदीक के घर की तरफ भागकर जान बचाई।
इस दौरान खेत में कार्य कर रहे मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों के आने पर तीनों युवक बाइक पर भाग गए और जाते हुए भी जान से मारने की धमकी देकर गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 115 (2), 351 (2), 3 (5) बीएनएस धारा के तहत मामला दर्ज कर मौके की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड खंगाल रही है।