पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के डिवाइन विजडम स्कूल द्वारा वार्षिक खेल दिवस डिवाइन राइज एंड रन स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में भूपेंद्र वर्मा जिला खेल अधिकारी, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह बब्बी महासचिव सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडे मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा मशाल जलाकर किया गया। मशाल को स्कूल तक ले जाने हेतु एक भव्य रैली निकाली गई। मुख्यातिथि द्वारा देवी सरस्वती की वंदना के पश्चात चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया। अचीवमेंट एवं पर सैप्शन हाउस के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि यह खेल दिवस दो दिन तक चलेगा। इस दौरान स्कूल के निदेशक नीरज गोयल व अन्य स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य मौजूद koरहे।