डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मेडिकल कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

0
260

20 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर 18 यूनिट रक्त किया एकत्र

नाहन, 6 जुलाई – राष्ट्रनायक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती के उपलक्ष पर आज नेहरू युवा केंद्र, नाहन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन, जिला सिरमौर में रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जिसमें युवक मंडल नाहन एवं पांवटा साहिब से आए हुए लगभग 20 युवाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन के रक्त बैंक अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा लगभग 18 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।
अनिल डोगरा ने बताया कि उक्त शिविर में नेहरू युवा केंद्र, नाहन की ओर से श्री सुरेंद्र शर्मा (ए. पी. ए.) ने शिरकत की व कार्यक्रम का समन्वय तथा समापन किया।
इस कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन की ओर से अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नाहन एवं पांवटा साहिब युवक मंडलों से भी युवा उपस्थित थे।

-०-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here