तहसीलदार के आदेशों के बाद भी नही हट रहे रेहड़ी फड़ी वाले

0
9

बहार से आये हुए रेहड़ी फड़ी वालो के हौसले इतने बुलन्द है कि शहर के तहसीलदार के आदेशों की भी नही रख रहे लाज पाँवटा साहिब के मुख्य बाजार में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने दो बार सड़क के किनारे लगी रेहड़ी वालो को हटाने के लिए खुद सड़कों पर आये और सभी रेहड़ी वालो को सख्त आदेश दिए गए थे लेकिन इनमें से ज्यादा तर तो रेहड़ी वाले बिहार ओर उत्तरप्रदेश से आये हुए
रेहड़ी वाले टस से मस नही हुए और रहड़िया नही हटा रहे वही पर लगा रखी है जिस से सड़कों पर आये दिन जाम व हादसों का ख़तरा बना रहता है वही वाहन पार्क करने में भी दिक्कत आती है इतना ही नही पैदल वालो के लिए बने फुटपाथो पर भी लोगो ने कब्जा कर रखा है
कुछ ही दिनों बाद मेला भी लगने वाला है जिस से देश के कोने कोने से लोग आयंगे साथ मे ही गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में होला मोहल्ले का भी कार्यक्रम होने जा रहा है जिस से शहर में भीड़ भी कईं गुणा बढ़ जायेगी