दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा

0
34

कर्नाटक की तर्ज पर हर माह मिलेगा लाभ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने आप की महिला सम्मान योजना के जवाब में ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है।

कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली में सत्ता में आने पर यह महिलाओं के लिए 2500 रुपए की देगी। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा तथा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है, उसे निभाती है और दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट में यह योजना लागू करेंगे।

मैं यहां कर्नाटक मॉडल की तरह प्यारी दीदी योजना की घोषणा करने आया हूं। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में हमारी योजना को बीजेपी कॉपी कर रही है। डीके शिवकुमार ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हमने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और रोजगार को लेकर गारंटी दी थी। हमने पूरे दस्तावेज और संविधान के तहत दिया था। दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने कई साल देश पर शासन किया। दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें एक और मौका दें, ताकि देश और दिल्ली को बदल सकें।