बड़सर की बेटी दीक्षा पठानिया ने पीएचडी ला में
गोल्डमेडल हासिल किया दीक्षा पठानिया के गांव गोरी पंचायत कठियाणा में खुशी की लहर दीक्षा पठानिया के घर #बधाई देने वालों का लगा तंता
#bababalaknathjiblessed #durgamaa #गांवगोरी #कठियाणा #पिता #माता #दादा #दादी #करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर
बड़सर की बेटी दीक्षा पठानिया ने पीएचडी ला में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने अपना ये मुकाम कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर से पूरा किया। दीक्षा ने 10+2 की शिक्षा ब्राइट सन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहरे से की है।दीक्षा के पिता एक कारोबारी और सामाजिक कार्यकता हैं ,माता बाबा बालक नाथ महाविद्यालय मेंअसिस्टेंट प्रोफेसर और भाई मैकेनिकल इंजीनियर हैं । दीक्षा की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। इस सफलता से पूरे बड़सर के साथ साथ पूरे हमीरपुर का नाम भी रोशन किया है।होनहार छात्रा के पिता कमल पठानिया में बताया कि दीक्षा शुरू से ही पढ़ाई में अबल रही है।अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने से हमेशा पीछे नहीं हट्टी है। इसका नतीजा है कि आज बडसर की बेटी ने पीएचडी ला में गोल्ड मेडल हासिल किया है।