एसडीएम गुंजीत चीमा और तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी हुए शामिल
शुक्रवार को पांवटा साहिब के शहीद स्मारक पर दून प्रेस क्लब और महादेव कोचिंग अकादमी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विशेष रूप से दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल, एसडीएम गुंजीत चीमा और तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौजूद रहे। सभी लोगों ने शहीदों को याद करते हुए नमन किया और उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। एसडीएम गुंजीत चीमा ने कहा कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला हुआ। जिसमें हमारे देश के वीर सपूतों ने भी शहादत दी। साथ ही दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल ने कहा कि पुलवामा हमला भारत के इतिहास में घातक हमले में से एक था। देश के वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी। उन्होंने कहा कि वे शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शहीदों ने परिजनों के साथ दून प्रेस क्लब हर समय खड़ा है। इस दौरान महादेव कोचिंग अकादमी के निदेशक तरुण खन्ना, भीम सिंह, मंजीत सिंह, सहित अकादमी के विद्यार्थी भी शामिल हुए।