दून प्रेस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, अनवीत सिंह लंबा रहे मुख्यअतिथि

0
164

दून प्रेस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, अनवीत सिंह लंबा रहे मुख्यअतिथि।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दून प्रेस क्लब ने एक समान समारोह का आयोजन पांवटा साहिब के वीआईपी रिजॉर्ट में किया ।

दून प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम में मुख्य तिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सचिव अवनीत सिंह लंबा पहुंचे और उनके साथ कांग्रेसी नेता शमशेर कश्मी में मौजूद रहे ।

इस मौके पर क्लब ने समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 10 समाजसेवी को सम्मानित किया।

इनमें बारूराम शर्मा ( कनिष्ठ सहायक ) नगर परिषद पांवटा साहिब, भूप राम शर्मा (सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान ) पांवटा साहिब , अरशद रहमान(अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग )पांवटा साहिब ,अनीता आशा वर्कर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब , दीर्घायु प्रसाद प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब , संजीव कुमार असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर राजबन, संजेश कुमार ट्रैफिक पुलिस पांवटा साहिब , वीरेंद्र सिंह सोहल न्यूज एजेंसी , साईं हॉस्पिटल प्रबंधन पांवटा साहिब और डॉक्टर विवेक सूद राजपुर को सम्मानित किया।

मुख्य तिथि सरदारअवनीत सिंह लांबा ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं। मीडिया सरकार और समाज के बीच के कड़ी का काम करते हैं। जन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है।

इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि मीडिया को दोनों पक्ष के साथ खबर प्रकाशित करनी चाहिए। समाज की समस्याओं को मीडिया ही हम तक और सरकार तक पहुंचाने का काम करते है।

इस आयोजन में दून प्रेस क्लब ने विशेष सहयोग के लिए डीएसआर का धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here