दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एसपी एनएस नेगी ने की शिरकत, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग हिमाचली गानों में जमकर झूमे

0
22

दलीप सिरमौरी-अरुण जस्टा की प्रस्तुति ने जमाया रंग

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एसपी एनएस नेगी ने की शिरकत, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग हिमाचली गानों में जमकर झूमे

पांवटा साहिब

kmi

पांवटा साहिब में ऐतिहासिक होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक दलीप सिरमौरी व अरुण जस्टा की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे लोग उनके द्वारा गाए गए हिमाचली गानों में झूमकर नाचे। करीब आठ बजे दलीप सिरमौरी व अरुण जस्टा ने जैसे ही मंच सभाला तो जनता ने उनका शोर मचाकर स्वागत किया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या

सिरमौर के दलीप सिरमौरी और अरुण जस्टा के नाम रही। दोनों कलाकारों की आवाज का जादू संध्या में दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। दूसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकारों में दलीप सिरमौरी ने अपने पूरे दल के साथ मंच पर एंट्री मारी और सिरमौर के मशहूर गीत गिरीआ रा पानी से कार्यक्रम की शुरुआत की।

वहीं अरुण जस्टा ने भी अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार व सिरमौर आईडल के

चार प्रतियोगियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने शिरकत कर द्वीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभकिया। वहीं एसडीएम पांवटा

गुंजित चीमा व नगर परिषद अध्यक्ष ध्यक्ष निर्मल कौर ने मुख्यातिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान एसपी सिरमौर ने नगर परिषद को इस मेले के शानदार आयोजन के लिए

शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश व जिले को अपराध मुक्त करने व नशे को खत्म करने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में नप अध्यक्ष निर्मल कौर ने नगर को साफ व स्वच्छ

बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम गुजित सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव अवनीत लांबा, असगर अली, नसीमा बेगम, एसएचओ देवी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, मधुकर डोगरी, रविंद्र पाल सिंह, राजिंद्र सिंह, जीवन जोशी, राजरानी सैणी, दीपा शर्मा, ममता सैणी, तलविंदर सिंह, महेश खुराना, चंद्र, बारू राम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।