हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी जिला मंडी से संबंध रखने वाली सानिया राही ब्यूरो चीफ ए प्लस न्यूज़ में कार्यरत हिमाचल प्रदेश ने चमकाया देवभूमि हिमाचल प्रदेश का नाम।
बचपन से ही सानिया राही का सपना एक बड़ा मुकाम हासिल करना था जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करती थी। और अब मर्चेंट नेवी में साक्षात्कार में उन्होंने सफलता हासिल की है आपको बता दें कि सानिया राही बहुत ही कम उम्र में समंदर में अपनी सेवा देगी।
सानिया राही एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखती है सानिया राही का कहना है कि आज अगर वह इतना बड़ा मुकाम हासिल कर रही ही है तो यह सब उनकी माता किरण राही की आशीर्वाद से है क्योंकि उनकी माता ने हमेशा हर कदम उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दीहै।
और इसके साथ ही वह इसका श्रेय कप्तान संजय पाराशर और आनंद सूद और अपने साथियों को देती है क्योंकि उनकी बदौलत ही आज हिमाचल की बेटियों को मर्चेंट नेवी में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।