बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के स्वागत से पहले भी पांवटा मंडल बीजेपी अपनों को जोड़ने और मनाने में असफल रही। नतीजा ये रहा बीजेपी के झंडें के नीचे मनीष गुट ने भी जोरदार स्वागत किया ये फूट आगे और बढ़ेगी ऐसा देखने को भी मिला।
एक बार फिर बीजेपी की फूट पांवटा साहिब में जगजाहीर हो गई, यहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बीजेपी से बागी हुए चेहरों ने भी पूरे गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जिसमे सबसे आगे मनीष तोमर रहे गिरिपार के हक की बात करके चुनावी मैदान में उतरने वाले मनीष तोमर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नडडा को तारूवाला में जोरदार स्वागत किया
वहीं मनीष तोमर और उनके समर्थकों को देखकर, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारी सुरक्षा को घेरा तोड़ते हुए मनीष तोमर गुट से मिले। मनीष तोमर को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई, इस स्वागत को स्वीकार किया, मनीष तोमर ने पूरे जोश के साथ अपने समर्थकों के साथ नारेबाज़ी की वहीं मदन शर्मा और रोशन लाल शास्त्री ने भी जेपी नडडा का स्वागत किया।
कहा जा रहा था कि बीजेपी की ये गुटबाज़ी शायद खत्म हो जाती लेकिन ऐसा हो नहीं सका वहीं मनीष गुट पहले से ही इस बात का इंतज़ार कर रहा था कि उन्हें अपनी अहमियत दिखाने का मौका मिले। ऐसा हुआ भी मनीष तोमर के साथ बीजेपी के कई चेहरे देखे गए, जो इसबात को पुख्ता करते है की मनीष अभी भी बीजेपी परिवार का सदस्य है ये अलग बात है पांवटा बीजेपी मंडल ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया है