साथियों आज हम सभी को इस गंभीर विषय पर चिंतन और मनन करने की परम् आवश्यकता है कि जहां आज प्रदेश ओर देश नशे जैसी गंभीर समस्या का शिकार बनता जा रहा है वहीं हमारा आने वाला भविष्य यानी आज का युवा बैवजह ओर अपनी उद्देश्यहीन राजनीति का शिकार दिन प्रतिदिन बनता जा रहा है साथियों जहां आज का शिक्षित और जागरूक युवा राजनीति ओर नशे से दूर रहकर अपने मां बाप क्षेत्र प्रदेश ओर देश का नाम रोशन करता जा रहा हैं तो वहीं समाज में एक ऐसा वर्ग भी है जो अपनी नशें की ग़लत आचरणों ओर गांव क्षेत्र की छुट-पुट राजनीति के शिकार बन जाते हैं और हम राजनीति में अपने मूल उद्देश्य यानी अपने भविष्य को संवारने ओर बैहतर बनाने की बजाए अपने जीवन की सबसे बैशकिमती ऊर्जावान समय यानी युवावस्था में हम कहीं ना कहीं राजनीति के शिकार बन जाते हैं
जहां से बहार निकलते निकलते अपनी युवावस्था का एक बहुत बड़ा समय नशे ओर राजनीति के भैट चढ़ा देते हैं आज नशा ओर राजनीति हर व्यक्ति ओर खासकर युवाओं को दीमक की तरह खोखला करता जा रहा है जहां पर हम अपने- अपने राजनीतिक विचारधाराओं ओर अनेकों दलों में विभाजित कर दिया है और हम जिस निम्न स्तर की राजनीति ओर विचारधारा रखते है उसका भविष्य में कोई भी उज्जवल भविष्य नहीं हो सकता हम जहां अपने युवा व्यवस्था को राजनीति का शिकार बना देते हैं और हमारी छोटी ओर उद्देश्यहीन राजनीति के कारण अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं
हम अनेकों दलों के सर्वोच्च राजनेताओं और विचारधाराओं के व्यक्तित्व से अपने भविष्य ओर उद्देश्य की तुलना करने लगते हैं जहां तक इक्का दुक्का ही युवा उस उच्च स्तर पर पहुंच पाता है परन्तु यहां यह देखने ओर समझने वाली बात है कि आज का युवा यानी हम सभी आज भी बैवजहे राजनीति का शिकार ओर मायाजाल में बढ़ते जा रहे हैं और अपने भविष्य को
अंधकारमय बना रहे हैं जहां आज हमारे जिले व प्रदेश में अनेकों युवाओं ने अपनी मेहनत, संघर्ष, इच्छाशक्ति और राजनीति से दूर रहकर केवल व केवल अपने लक्ष्य , उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित किया वहीं युवा आज बुलंदियों को छूता जा रहा है अन्यथा आज का अधिकांश युवा नशे जैसी गंभीर समस्याओं ओर छुट-पुट राजनीति के दलदल में जकडता जा रहा है जो कि भविष्य में केवल गुमनामी के शिकार हो जाते हैं आज समय अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं को दिखाने का ओर नशे जैसी कुरुतियों से दूर रहने का समय आ चुका है अन्यथा यही समय हम सभी युवाओं को निगलता जाएगा।
नशें जैसी गंभीर समस्या से जहां हमने सर्व प्रथम अपने आप ,व परिवार को बचाना ओर जागरूक करना होगा तो वहीं क्षेत्र समाज में जागरूकता से नशें जैसी गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए अपने बुद्धी, विवेक,इच्छाशक्ति, ओर प्रयासों से समाज ओर देश को बचाना होगा ताकि समाज में एक शांत ओर वातानुकूलित माहोल बना रहे आज जहां शिक्षित और जागरूक युवा अपना किमती समय राजनीति के लिए बैवजह दुरुपयोग कर रहे हैं जहां उनका कोई भविष्य ही नज़र नहीं आता तो वहीं आज हर स्कूल कालेजों ओर विश्वविद्यालयों में नशें जैसी गंभीर बीमारी का शिकार आज का युवा बनता जा रहा है आज जिस देव भूमि हिमाचल वीर भूमि हिमाचल ओर शान्ति प्रिय प्रदेश हिमाचल प्रदेश में भी नशे का कारोबार फलता फूलता जा रहा है जो हम सभी ओर सरकार के लिए बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरने को तत्पर हैं जिस नशें ने प्रदेश में अनेकों अजीबोगरीब स्थिति ओर उदाहरण पेश कर दिए हैं ।
आज के परिप्रेक्ष्य में ये समझने ओर चिन्तन करने का विषय है कि अगर हम युवावस्था की दिशाहीन राजनीति ओर शुरुआती नशे के शिकार ना बनकर अपने लक्ष्य ओर उद्देश्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करते रहे तो संभव है कि हम बैहतर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी अनूठी पहचान ओर भूमिका भविष्य में निभाएंगे जिसकी शुरुआत हमें आज से ओर ख़ुद से ही करनी पड़ेगी अन्यथा ये दो कारण हमारे आने वाले भविष्य यानी युवाओं को दिन प्रतिदिन खोखला करतें जाएंगे।
लेखक व विचारक -हेमराज राणा