सिरमौर जिला में नशा तस्करों पर नकेल कसने में महारत हासिल करने वाले उप-पुलिस अधीक्षक नाहन रमाकांत ठाकुर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, नेतृत्त्व क्षमता और कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए डीजीपी डिस्क सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें पुलिस विभाग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। रमाकांत ठाकुर वर्तमान में जिला मुख्यालय नाहन में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने सिरमौर जिला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनहित के मुद्दों पर प्रभावशाली कार्य किए हैं।
विशेष रूप से एनडीपीएस मामलों में की गई सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनका स्पष्ट और निष्पक्ष सिद्धांत रहा है कि न किसी से दोस्ती, न किसी से बैर, सिर्फ कानून के अनुसार कार्रवाई। 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी रमाकांत ठाकुर मूलतः कांगड़ा जिला के पालमपुर के निवासी हैं।