बैक करते समय खाई में गिरी कार, MBBS स्टूडेंट की मौत, दूसरा गंभीर घायल

0
215

नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात सड़क हादसे में एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हो गयी। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन MBBS- 2019 बैच के छात्र शुभम के रूप में हुई है। घायल युवक कांगड़ा का रहने वाला सोहित शर्मा है।

मिली जानकारी के अनुसार नाहन से करीब 9 किलोमीटर दूर दोसड़का के पास शनाड़ी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर कार HP93A-0789 बैक करते वक्त करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य किया। साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण गाड़ी में फंसे मृतक को पुलिस देर रात तक बाहर निकलने में जुटी रही, लेकिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायल युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई। घायल युवक सोहित शर्मा (22) पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव कुणा जिला कांगड़ा तहसील ज्वालामुखी का रहने वाला है। मृतक का नाम शुभम राणा 26 वर्ष पुत्र जगपाल निवासी तहसील जसवां परागपुर जिला कांगड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here