नेज़ मेड साइंस फार्मा कम्पनी ने अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदयस्यो के लिए AVN REOSRT मे पार्टी का आयोजन किया

0
62

कंपनी के चेयरमैन श्रीमान लखविंदर पाल सिंह पूरी जी व निदेशक श्रीमान मनमीत सिंह मल्होत्रा जी ने कर्मचारियों के परिवार के सदयस्यो से मुलाकात की तथा कंपनी मे काम करने वाले उन सभी प्रबंधको, वरिष्ट प्रबंधको व कर्मचारियों को जो पिछले 10 सालो से कार्यरत है उन सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट पुरुस्कार व नगद राशि से सम्मानित किया। पार्टी समापन समारोह के दौरान कंपनी के परत्येक कर्मचारी को 1 – 1 पुरूस्कार भेंट किया गया तथा कर्मचारियों के सभी बच्चो को भी पुरुस्कार वितरित किये गए। कार्यकर्म के दौरान बच्चों के लिए विशेष रूप से खेल कूद का आयोजन किया गया था। कंपनी दवारा लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया था। जिसमे की प्रथम विजेता को LED 43 ” , दूसरे विजेता को LED 35 ” ,तीसरे विजेता को वाशिंग मशीन, चौथे विजेता को राइस प्रेशर कुकर, पांचवे विजेता को जूसर मिक्सर, छटे विजेता को मिक्सी तथा सातवे विजेता को ग्रिल्ड सेंडविच मेकर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेज़ मेड साइंस फार्मा परिवार के चेयरमैन श्रीमान लखविंदर पाल सिंह पूरी जी व निदेशक श्रीमान मनमीत सिंह मल्होत्रा जी तथा मानव संसाधन विभाग के सदयस्यो ने बाहर से आये हुए सभी अतिथियों तथा मीडिया का धन्यवाद किया ।